जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( Jammu and Kashmir State Board of School Education ) ने कक्षा 10वीं ( समर जोन ) का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र रिजल्ट देखने के लिए www.jkbose.co.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं।
यह परीक्षा 4 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चली थी। हालांकि कुछ टेस्ट पहले करा लिए गए थे।
ऐसे देखें रिजल्ट
छात्र www.jkbose.co.in पर जाकर 'Result of Class 10th Annual (Summer Zone) 2016 Jammu Div' के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर समेत तमाम आवश्यक जानकारी डालें और सबमिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
यह परीक्षा 4 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चली थी। हालांकि कुछ टेस्ट पहले करा लिए गए थे।
ऐसे देखें रिजल्ट
छात्र www.jkbose.co.in पर जाकर 'Result of Class 10th Annual (Summer Zone) 2016 Jammu Div' के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर समेत तमाम आवश्यक जानकारी डालें और सबमिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Jammu 10th Result, JK 10th Result 2016, Jammu Kashmir 10th Class, Jammu And Kashmir 10th Result 2016, Class 10 Result 2016, जम्मू और कश्मीर बोर्ड, जम्मू रिजल्ट