JKBOSE 10th Class Result 2022: जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को जम्मू संभाग के स्कूलों के लिए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित (JKBOSE 10th Class Result 2022) कर दिए. जिसमें 72.70 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. अधिकारियों ने ये जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि 347 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक नियमित परीक्षा में 26,201 छात्र बैठे थे, जिनमें से 18,279 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जोकि परीक्षार्थियों की कुल संख्या का 69.76 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि कुल परीक्षार्थियों में 14,159 लड़के और 12,042 लड़कियां थीं.
ये भी पढ़ें- JKBOSE 12th Result: जम्मू कश्मीर बोर्ड की 12वीं परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, 75 प्रतिशत छात्र हुए पास
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में, डोडा जिले के स्कूलों ने सबसे अधिक, जिले के अनुसार उत्तीर्ण प्रतिशत 76.42 हासिल किया, जिसमें उनके छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. जबकि निजी स्कूलों में, पुंछ जिले के स्कूल आगे रहे हैं. यहां के 97.40 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. इतना ही नहीं 30 सरकारी स्कूलों और 38 निजी स्कूलों में 100 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज की गई है.
सभी सफल छात्रों में से 830 छात्रों ने ए1 ग्रेड, 2,292 छात्रों ने ए2 ग्रेड, 3,878 छात्रों ने बी1 ग्रेड, 5,048 छात्रों ने बी2 ग्रेड हासिल किया है. जबकि 4,969 छात्रों ने सी1 ग्रेड, 1,252 सी2 ग्रेड और 10 ने क्रमशः डी ग्रेड हासिल किया है. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा पिछले साल नवंबर और दिसंबर के दौरान आयोजित की गई थी.
बता दें कि जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने हाल ही में कश्मीर डिवीजन कक्षा 10 परीक्षा के नतीजे भी घोषित किए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं