JKBOSE 12th Result: जम्मू कश्मीर स्कूली शिक्षा बोर्ड (Jammu and Kashmir Board of School Education) की ओर से पिछले साल नवंबर में आयोजित 12वीं की परीक्षा में 72,000 छात्रों में से 75 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए और सभी विषयों में लड़कियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. बोर्ड द्वारा जारी राजपत्रित अधिसूचना के अनुसार, विज्ञान, वाणिज्य और गृह विज्ञान में लड़कियों ने पहला स्थान प्राप्त किया. श्रीनगर के कश्मीर हार्वर्ड स्कूल की छात्रा अरूसा परवेज को विज्ञान विषय में पहला स्थान मिला. परवेज ने इसके अलावा बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक (500 में 499) हासिल किये. विज्ञान में 238 छात्रों को शीर्ष 10 स्थान प्राप्त हुए और उन्होंने 98 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये.
कश्मीर हार्वर्ड की एक अन्य छात्रा ताबिंदा जान ने वाणिज्य में 497 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया. वाणिज्य में 33 छात्रों ने शीर्ष 10 में जगह बनाई. कोठीबाग के सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल की छात्रा अदीबा मुजम्मिल को कला में 496 अंक मिले और उसने कला विषयों में पहला स्थान प्राप्त किया. गृह विज्ञान में साहिला नबी को 495 अंकों के साथ प्रथम स्थान मिला. कुल 72,180 अभ्यर्थियों में से 54,075 सफल हुए जिसमें 23,573 ऐसे हैं जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं