विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2016

Jharkhand TET 2016: एडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड

Jharkhand TET 2016: एडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड
झारखंड अकादमिक परिषद ने झारखंड टीईटी 2016 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट
http://jac.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड किया जा सकता है. 

यूं करें डाउनलोड 
- वेबसाइट पर लॉग-इन करने के बाद J-TET 2016 ADMIT CARD DOWNLOAD के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
- नई विंडो खुलने पर एप्लीकेशन नंबर और उम्मीदवार का नाम डालें 
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा. 
- भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर भी रख लें. 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर, 2016 है. 

परीक्षा हमेशा की तरह दो लेवल में आयोजित होगी. प्राइमरी टीचर (कक्षा पहली से पांचवीं) के टीईटी लेवल 1 परीक्षा 20 नवंबर को सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे के बीच होगी. अपर प्राइमरी लेवल (कक्षा छठी से आठवीं) के लिए टीईटी लेवल 2 परीक्षा 20 नवंबर को ही दोपहर 1.30 बजे से 4 बजे तक होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jharkhand TET 2016, झारखंड अकादमिक परिषद, TET Admit Cards, झारखंड टीईटी 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com