JAC Board Exams 2021 Cancelled: झारखंड सरकार ने गुरुवार को कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों और छात्रों और अभिभावकों की मांग को देखते हुए मैंने इस सत्र के लिए झारखंड परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है."
आज मैंने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों एवं छात्रों एवं अभिभावकों की माँग को देखते हुए झारखंड एकेडमिक कॉन्सिल द्वारा इस सत्र में आयोजित होने वाली 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 10, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जून को एक बैठक की अध्यक्षता की थी और महामारी की स्थिति को देखते हुए सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी. इसके बाद कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.
वहीं, इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया प्लेटफर्म पर एक नोटिस वायरल हुआ था, जिसमें झारखंड बोर्ड परीक्षों के रद्द होने का दावा किया गया था. नोटिस को झारखंड बोर्ड ने फेक बताया था, क्योंकि तब परीक्षाएं रद्द नहीं की गई थीं. लेकिन अब झारखंड सरकार ने छात्रों के हित में फैसला लेते हुए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं