JAC Board Exams 2021: झारखंड सरकार ने रद्द की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

JAC Board Exams 2021 Cancelled: झारखंड सरकार ने गुरुवार को कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की है. 

JAC Board Exams 2021: झारखंड सरकार ने रद्द की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

JAC Board Exams 2021: झारखंड सरकार ने रद्द की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं.

नई दिल्ली:

JAC Board Exams 2021 Cancelled: झारखंड सरकार ने गुरुवार को कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की है. 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों और छात्रों और अभिभावकों की मांग को देखते हुए मैंने इस सत्र के लिए झारखंड परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है."

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जून को एक बैठक की अध्यक्षता की थी और महामारी की स्थिति को देखते हुए सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी. इसके बाद कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया प्लेटफर्म पर एक नोटिस वायरल हुआ था, जिसमें झारखंड बोर्ड परीक्षों के रद्द होने का दावा किया गया था. नोटिस को झारखंड बोर्ड ने फेक बताया था, क्योंकि तब परीक्षाएं रद्द नहीं की गई थीं. लेकिन अब झारखंड सरकार ने छात्रों के हित में फैसला लेते हुए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.