JAC Board Exams 2021: कोरोनावायरस के लगातार बढ़ रहे कहर को देखते हुए अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा कर दी है. JAC ने पहले ही 6 अप्रैल से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू कर दी थीं, जिन्हें बोर्ड ने अब स्थगित कर दिया है. हालांकि, थ्योरी परीक्षाओं के आयोजन पर कोई घोषणा अभी तक नहीं की गई है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, "वर्ष 2021 की कक्षा 10वीं और 12वीं की सभी प्रैक्टिकल परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में अधिक जानकारी बाद में प्रकाशित की जाएगी."
बता दें कि JAC कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 4 मई से 21 मई तक आयोजित की जानी हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 9:45 से दोपहर 1 बजे तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी.
COVID-19 महामारी को देखते हुए और छात्रों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए, बोर्ड ने इससे पहले पाठ्यक्रम में 40 प्रतिशत की कमी भी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं