JEE Mains 2022: जेईई मेन यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2022 सेशन 1 (JEE Main 2022 session 1) की परीक्षा कल से शुरू होने वाली है. इसी बीच बड़ी संख्या में परीक्षार्थी जेईई मेन 2022 परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल इन दिनों देश के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं तो देशभर में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का जमकर विरोध हो रहा है. बिहार में कई दिनों से रेल यातायात प्रभावित है, जिसकी वजह से छात्रों का अपने परीक्षा केंद्रों पर जाना मुश्किल है. वहीं जेईई मेन 2022 की परीक्षा कल से 23 जून से शुरू होने वाली है. ऐसे में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन की तैयारी कर रहे छात्र जेईई मेन 2022 परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. परीक्षार्थी ट्विटर पर #JEEMains2022 को शिक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री और एनटीए को टैग कर जेईई मेन परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जेईई मेन 2022 के लिए एडमिट कार्ड कल जारी कर दिए हैं. जेईई मेन 2022 के एडमिट कार्ड को परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी पढ़ें ः JEE Main 2022 Admit Card: जेईई मेन 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन छात्रों के एडमिट कार्ड नहीं हुए जारी, कारण जानें
Agnipath Protest: जेईई मेन 2022 की परीक्षा नहीं होगी स्थगित; आज जारी हो सकता है एडमिट कार्ड
अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई हिस्सों में फैल गया है. बिहार में विरोध के बाद, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा सहित राज्यों ने भी हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. किसान संगठन ने 24 जून को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इस बीच, असम बाढ़ की चपेट में है, जिससे अब राज्य में 47 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. ऐसी परिस्थिति में जेईई मेन 2022 परीक्षार्थियों का अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचना मुश्किल है. इसी कारण इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा देने के इच्छुक छात्र सोशल साइट पर इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.
एक उम्मीदवार ने जेईई मेन 2022 जून सत्र को स्थगित करने की मांग करते हुए ट्वीट किया है.
Petition to postpone JEE Mains by 1 week to make specific arrangements to reach the center. @dpradhanbjp @DG_NTA @PMOIndia
— Word (@AstutelyCareful) June 21, 2022
For those who support the idea, spread this image and tag the valid agencies.#JEEMains2022 #JEEMain #Postponejeemains2022 pic.twitter.com/c2N0iLMQUe
वहीं एक दूसरे छात्र ने ट्विट किया, “भले ही देश में कुछ जगहों पर कोई समस्या नहीं है लेकिन कुछ अन्य शहरों में, छात्रों को यात्रा के मुद्दे का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए मुझे लगता है कि एनटीए को इसे ध्यान में रखना चाहिए."
Even though there no problem in few places in the country but few other cities, students are facing travelling issue. So i think NTA should take this into consideration. #JEEMains2022 #JEEMains2022#PostponeJEEMains #postponejeemains2022 https://t.co/mGu8FyMbOm
— Parikshit Yadav (@Pariksh78550507) June 21, 2022
Jee mains are scheduled in next 2 days and still no admit card released , everyone can't travel by flight or car, majority travel by train. NEET UG aspirants don't want this last minute rush and anxiety. Please consider our requests and demands.#JUSTICEforNEETUG @DG_NTA
— Atharva (@Atharva720) June 20, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं