विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2022

जेईई मेन 2022 के लिए इस साल चार की जगह मिलेंगे दो ही अटेम्पट: रिपोर्ट

JEE Main 2022: इस साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-Main 2022) के लिए छात्रों को केवल दो प्रयास दिए जाएंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस बार अप्रैल और मई में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2021 kab hoga) आयोजित की जाएगी.

जेईई मेन 2022 के लिए इस साल चार की जगह मिलेंगे दो ही अटेम्पट: रिपोर्ट
JEE Main 2022 Exam Date: अप्रैल और मई में आयोजित होगी ये परीक्षा
नई दिल्ली:

JEE Main 2022: इस साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-Main 2022) के लिए छात्रों को केवल दो प्रयास दिए जाएंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस बार अप्रैल और मई में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2022 kab hoga) आयोजित की जाएगी. जबिक मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG जून या जुलाई में आयोजित होगी. आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने साल 2021 से JEE-Main के अटेम्पट की संख्या को चार कर दिया गया था. जिसके चलते पिछले साल, जेईई मेन (JEE-Main 2022) चार सत्रों- फरवरी, मार्च, अप्रैल और अगस्त-सितंबर में आयोजित हुई थी. लेकिन इस बार ये केवल दो ही सत्रों में होगी.

जेईई मेन्स परीक्षा क्या है (Jee Mains Kya hai)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) द्वारा हर साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-Main) का आयोजन किया जाता है. वहीं जेईई मेन्स को पास करने वाले केवल शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार को जेईई एडवांस देने का मौका मिलता है. ये परीक्षा टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ली जाती है.

इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस आयोजित किया जाना है. जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) के लिए वेबसाइट - jeeadv.ac.in को लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि अभी तक जेईई मेन 2022 और जेईई एडवांस 2022 दोनों की परीक्षा तारीख घोषित नहीं की गई है. 

जेईई मेन्स 2022 के लिए आवेदन कैसे करें

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और व्यक्तिगत विवरण के साथ ऑनलाइन कर दें.
योग्यता विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें.
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीर अपलोड करें.
ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से शुल्क भुगतान करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com