विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2022

JEE Main 2022 Exam: कल जेईई मेन की परीक्षा में जाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, नहीं तो पड़ेगा पछताना!

JEE Main 2022 Exam: एनटीए कल से जेईई मेन 2022 एग्जाम सेशन 2 शुरू करने जा रहा है. जेईई मेन ड्रेस कोड, परीक्षा समय, एग्जाम डे गाइडलाईन और अन्य डिटेल यहां देखें.

JEE Main 2022 Exam: कल जेईई मेन की परीक्षा में जाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, नहीं तो पड़ेगा पछताना!
JEE Main 2022 Exam: कल जेईई मेन की परीक्षा में जाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, नहीं तो पड़ेगा पछताना!

JEE Main 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) कल से जेईई मेन 2022 सत्र 2 की परीक्षा से शुरू करेगी. जेईई मेन्स सेशन 2एग्जाम के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए यहां एग्जाम डे गाइडलाईन, COVID-19 प्रोटोकॉल, ड्रेस कोड और अन्य विवरण उपलब्ध कराया गया हैं. जेईई मेन 2022 जुलाई परीक्षा दो शिफ्ट - सुबह और शाम में आयोजित की जाएगी. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कार्यक्रम के अनुसार जेईई मेन 2022 परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.

ISC Result 2022: सीआईएससीई 12वीं सेमेस्टर 2 रिजल्ट जल्द होगा घोषित, उससे पहले ये जानना है जरुरी!

जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को एक वैध फोटो आईडी प्रूफ के साथ अपना जेईई मेन सेशन 2 प्रवेश पत्र 2022 ले जाना होगा. हॉल टिकट के साथ, आवेदकों को परीक्षा केंद्र पर COVID-19 डिक्लेरेशन फॉर्म भी ले जाना होगा.

जेईई मेन परीक्षा का समय 2022

शिफ्ट 1 - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
शिफ्ट 2 - शाम 3 बजे से शाम 6 बजे तक

जेईई मेन ड्रेस कोड 2022

एनटीए ने जेईई मेन 2022 के लिए किसी भी प्रकार का ड्रेस कोड जारी नहीं किया है. हालांकि, आवेदकों को मोटे शोल वाले जूते, बड़े बटन वाले कपड़े, टोपी, स्कार्फ जैसी चीजों को पहनने से बचने की सलाह दी जाती है. महिला उम्मीदवारों के लिए यह सलाह दी जाती है कि वे गहने, बड़े/मेटल के बटन वाले कपड़े, अंगूठियां, कंगन या ऐसी कोई भी वस्तु पहनने से बचें.

Allahabad University एंट्रेंस एग्जाम डेट 2022 जारी, इस दिन से शुरू होंगी PGAT, MCOM और अन्य परीक्षाएं

JEE Main 2022 Exam: परीक्षा हॉल के अंदर इन वस्तुओं को साथ ले जा सकते हैं 

COVID-19 को ध्यान में रखते हुए, NTA ने उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर कुछ सामान अपने साथ लेकर जाने की अनुमति दी है. वस्तुओं की सूची देख सकते हैं.

  • ट्रांसपेरेंट बॉलपॉइंट पेन.
  • एक्स्ट्रा फोटोग्राफ, जिसे अटेंडेंस शीट में चिपकाया जाएगा.
  • पर्सनल हैंड सैनिटाइज़र (50 ml).
  • ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल.
  • मधुमेह (diabetic) मरीज होने की स्थिति में चीनी की गोलियां/फल (जैसे केला/सेब/संतरा)

IIT JAM 2023: नोटिफिकेशन हुआ जारी, 7 सितंबर से भर सकेंगे फॉर्म और एग्जाम फरवरी में, देखें डिटेल्स

जेईई मेन 2022 एग्जाम डे गाइडलाईन

  • आवेदकों को जेईई मेन्स 2022 परीक्षा शुरू होने से कम से कम 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना चाहिए.
  • उम्मीदवारों को अपना जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022, वैलिड आईडी और COVID-19 डिक्लेरेशन फॉर्म साथ ले जाना चाहिए.
  • जेईई मेन परीक्षा केंद्र 2022 के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामान जैसे कैलकुलेटर, घड़ियां, पेजर, मोबाइल फोन और अन्य वस्तुएं अपने साथ न ले जाएं.
  • परीक्षा केंद्र पर सभी जेईई मेन्स दिशानिर्देशों और COVID​​​​-19 नियमों का पालन करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com