विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2022

JEE Main 2022: एनटीए ने जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर से शुरू की, जानिए आवेदन की लास्ट डेट 

JEE Main 2022 Session 2: जिन उम्मीदवारों ने अब तक जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे जेईई की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. ध्यान रहें कि उम्मीदवार 9 जुलाई 2022 तक ही आवेदन कर सकते हैं.

JEE Main 2022: एनटीए ने जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर से शुरू की, जानिए आवेदन की लास्ट डेट 
JEE Main 2022: एनटीए ने जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर से शुरू की
नई दिल्ली:

JEE Main 2022 Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेन 2022  (JEE Main 2022) सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे जेईई की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. ध्यान रहें कि उम्मीदवार 9 जुलाई 2022 को रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन 2022 जुलाई सत्र आवेदन पहले 30 जून को बंद कर दिया गया था. जेईई मेन सत्र 2 का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई तक होने वाला है. 

इस बीच जेईई मेन सत्र 1 का परिणाम जल्द ही घोषित होने वाला है. एनटीए ने शनिवार, 2 जुलाई को परीक्षणों की सभी शिफ्टों के लिए जेईई मेन की आंसर-की पहले ही जारी कर दी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि एनटीए जेईई मेन के नतीजे जल्द से जल्द जारी करेगा. जेईई मेन सत्र 1 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी होंगे. 

जेईई मेन सत्र 2 के रजिस्ट्रेशन के संबंध में एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, "जिन उम्मीदवारों ने जेईई (मुख्य) - 2022 सत्र 1 के लिए परीक्षा शुल्क का सफलतापूर्वक भुगतान किया है और जेईई (मुख्य) - 2022 सत्र 2 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें अपने पिछले आवेदन संख्या के साथ लॉग इन करना होगा और पासवर्ड जैसा कि सत्र 1 में दिया गया है. वे सत्र 2 के लिए केवल पेपर, परीक्षा का माध्यम और शहर चुन सकते हैं और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं."

जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

जेईई मेन सत्र 2 के रजिस्ट्रेशन के संबंध में किसी भी तरह के स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः JEE Main Result 2022: जेईई मेन जून सत्र 1 का परिणाम जल्द, कट-ऑफ और पर्सेंटाइल अपडेट देखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com