JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2022) सत्र 2 के लिए पूरी तैयारी कर ली. एनटीए द्वारा बुधवार, 20 जुलाई को जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई, 2022 से किया जाना है, ऐसे में सत्र 2 के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड आज यानी 21 जुलाई, 2022 को जारी हो सकते हैं. जेईई मेन सत्र 2 के लिए एडमिट कार्ड जेईई की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. देश के भीतर 500 शहरों और देश के बाहर 17 शहरों में जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में कुल 629778 उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है.
जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा (JEE Main 2022) के एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एनटीए एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी करेगी. एग्जाम सिटी स्लिप के जल्द ही राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है. इस बीच, एनटीए ने कल एक नोटिस कर कहा था कि जेईई मेन सत्र के लिए परीक्षा का आयोजन अब 25 जुलाई, 2022 को किया जाएगा. बता दें कि जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा पहले 21 जुलाई यानी आज से होने वाली थी.JEE Main 2022: 75 पर्सेंटाइल आई है तो ना हो कंफ्यूज, इस तरह जानें कितने आए हैं आपके मार्क्स
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022 रिलीज के समय की पुष्टि अभी तक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा नहीं की गई है. हालांकि, पिछले रुझानों के अनुसार, जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2022) का एडमिट कार्ड या फिर रिजल्ट आमतौर पर शाम या देर रात में जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसमें अपने नाम की स्पैलिंग,परीक्षा केंद्र और रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच कर लें. रोल नंबर या नाम की स्पैलिंग में किसी तरह की गलती होने पर छात्र 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.nic.in पर ई-मेल कर भी सकते हैं.JEE Main Result 2022: 14 टॉपरों में सबसे ज्यादा टॉपर आंध्र प्रदेश से, छात्रों को मिलें 100 में 100 अंक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं