JEE Main Result शनिवार को जारी कर दिया गया. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक अपना रिजल्ट (JEE Main Result 2019) नहीं चेक किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (JEE Main 2019 Result) चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करना होगा. JEE Main परीक्षा 8 जनवरी से 12 जनवरी तक देशभर के 467 केंद्रों में हुई थी. इस परीक्षा में 8.75 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस परीक्षा में 15 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. फिलहाल अभी सिर्फ पहले पेपर का रिजल्ट जारी किया गया है. NTA जल्द ही दूसरे पेपर का रिजल्ट भी जारी कर देगा. बता दें कि इतनी जल्दी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर NTA ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. परीक्षा के नतीजे तय शेड्यूल से 12 दिन पहले जारी किए गए हैं.
Nearly 8.75 lakh students took the exam. 15 students are in the 100th percentile. Congratulations to all students who did well.
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) January 19, 2019
For the first time, @DG_NTA has used the percentile based scoring. This is more scientific and used in best exam world over. pic.twitter.com/CoH0Gyz69m
जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक अपना रिजल्ट (JEE Main Result 2019) चेक नहीं किया है, वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
JEE Main 2019 Result
JEE Main Result 2019 @jeemain.nic.in
JEE Main परीक्षा से जुड़ी 5 बातें
1. जेईई मेन परीक्षा पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की गई है.
2. जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार आयोजित करवाई जा रही है. ऐसे में स्टूडेंट्स किसी एक परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं.
3. जेईई मेन 2019 की अगली परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी. अप्रैल में होने वाली जेईई मेन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी से शुरू होंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मार्च 2019 हैं.
4. जेईई मेन परीक्षा अप्रैल में 6 से 20 तारीख तक आयोजित की जाएगी.
5. बता दें कि NTA ने B.Arch और B-TECH पेपर 2 का स्कोर अभी जारी नहीं किया है. पेपर 2 का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
अन्य खबरें
JEE Main Result 2019: इस Direct Link से चेक करें रिजल्ट, ये है टॉपर्स की लिस्ट
RRB Group D PET: जानिए दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं