विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2020

JEE Main Paper Analysis: कैसा था जेईई मेन BArch का पेपर? एक्सपर्ट ने बताया

  JEE Main BArch Paper Analysis:  जेईई मेन परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं. परीक्षा की पहली शिफ्ट आज सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चली.

JEE Main Paper Analysis: कैसा था जेईई मेन BArch का पेपर? एक्सपर्ट ने बताया
JEE Main Exam 2020: आज से शुरू हुई जेईई मेन परीक्षा.
नई दिल्ली:

JEE Main BArch Paper Analysis:  जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) आज से शुरू हो गई है. परीक्षा की पहली शिफ्ट आज सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चली. पहली शिफ्ट में बी.आर्किटेक्चर (JEE Main BArch Paper) का पेपर कुल 400 नंबरों के लिए आयोजित किया गया. FITJEE के विश्लेषण के अनुसार जेईई बी.आर्किटेक्चर  (JEE Main BArch Paper) का पेपर औसत था यानी आसान से मध्यम स्तर का था. कोरोनावायरस के चलते परीक्षा के दौरान छात्रों और स्टाफ मेंबर की सुरक्षा के लिए कई नए नियमों का पालन किया गया. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही छात्रों को परीक्षा केंद्रों में आने की अनुमति दी गई. सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया. आइए आपको बताते हैं एक्सपर्ट के मुताबिक BArch का पेपर कैसा था. 

सेक्शन 1

मैथेमेटिक्स पेपर का पहला पार्ट कुल 100 नंबरों का था. इस भाग में 25 सवाल पूछे गए. प्रत्येक सवाल 4 नंबर के लिए था. BArch मैथेमेटिक्स के पेपर के पहले सेक्शन में 20 मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (MCQ) थे और दूसरे सेक्शन में पांच न्यूमेरिकल बेस्ड सवाल थे. हर गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काट दिया जाएगा. 

कोचिंग नेटवर्क FITJEE के एक विशेषज्ञ रमेश बैटलिश ने कहा कि जेईई मेन विश्लेषण के अनुसार, छात्रों ने कहा कि न्यूमेरिकल आधारित प्रश्न जनवरी सत्र की तुलना में लंबे थे. सभी चैप्टर्स कैलकुलस और कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री में कवर किए गए थे. FITJEE जेईई मेन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मैथेमेटिक्स में पूछे गए सवाल औसत थे. 

सेक्शन 2

दूसरे पार्ट के एप्टीट्यूड सेक्शन में 50 मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन थे. एप्टीट्यूड सेक्शन की मार्किंग स्कीम भी मैथेमेटिक्स सेक्शन के समान ही होगी. हर सही जवाब के लिए 4 नंबर दिए जाएंगे और हर गलत जवाब के लिए 1 नंबर काटा जाएगा. छात्रों के मुताबिक, एप्टीट्यूड सेक्शन के सवाल मैथेमेटिक्स सेक्शन की तुलना में आसान थे. 

सेक्शन 3

वहीं, पार्ट 3 ड्रॉइंग सेक्शन के लिए था. इस सेक्शन में 2 सवाल 50-50 नंबर के लिए पूछे गए. कुल-मिलाकर ये सेक्शन 100 नंबरों के लिए था. छात्रों के मुताबिक, ड्रॉइंग सेक्शन आसान था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com