JEE Main अप्रैल 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन (JEE Main 2020 Registration) की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक JEE Main 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 फरवरी 2020 से शुरू होगी. एप्लीकेशन फॉर्म (JEE Main 2020 Application Process) भरने की प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी. JEE Main April 2020 परीक्षा के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. एग्जाम के संबंध में हर जानकारी भी इसी वेबसाइट से हासिल की जा सकती है.
जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (JEE Main Admit Card) 16 मार्च को जारी किए जाएंगे. जेईई मेन परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं, जेईई मेन 2020 परीक्षा का रिजल्ट (JEE Main 2020 Result) 30 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा.
JEE Mains 2020: गरीब किसानों की बेटियों ने जेईई मेन्स में हासिल किया 99 फीसदी से ऊपर स्कोर
बता दें कि ये दूसरा साल है जब NTA दो बार जेईई मेन परीक्षा आयोजित कर रहा है. जेईई मेन की पहली परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई थी. जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया था. इस परीक्षा में 9 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल मिले थे.
बता दें कि जो छात्र जनवरी वाले एग्जाम में बैठे थे वो भी अप्रैल की परीक्षा में भाग ले सकते हैं. जेईई मेन का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि ये प्रक्रिया एनटीए द्वारा आयोजित नहीं की जाएगी. जेईई मेन काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया ऑनलाइन कराई जाएगी.
दिल्ली के निशांत अग्रवाल ने हासिल किए 100 परसेंटाइल, जुड़वा भाई प्रणव को मिला 99.93 स्कोर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं