विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2020

JEE Main-NEET Exams: 6 फीट की दूरी, आइसोलेशन रूम में एग्जाम, जानिए छात्रों को परीक्षा में किन नियमों का करना होगा पालन

JEE And NEET Exams Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा आयोजित कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

JEE Main-NEET Exams: 6 फीट की दूरी, आइसोलेशन रूम में एग्जाम, जानिए छात्रों को परीक्षा में किन नियमों का करना होगा पालन
एनटीए ने नीट और जेईई मेन परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है.

JEE And NEET Exams Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा आयोजित कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2020) 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जबकि नीट परीक्षा (NEET 2020) 13 सितंबर को होगी. एनटीए  (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.  लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा को स्थगित करने की मांग ज़ोर पकड़ रही है. देश भर के स्टूडेंट्स कोरोनावायरस (Coronavirus) के बीच जेईई मेन (JEE Main 2020) और नीट परीक्षा (NEET Exam 2020) को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. 

हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने इस बात को कंफर्म किया है कि जेईई मेन और नीट परीक्षा अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही सितंबर में आयोजित की जाएंगी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा आयोजित कराने के लिए अनमति दे दी है. तमाम विरोधों के बीच अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET और JEE परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. आइए आपको बताते हैं गाइडलाइन्स में क्या बताया गया है. 

JEE-NEET एग्जाम पर विपक्ष एकजुट, अब ममता बनर्जी ने कहा- स्थगित हो परीक्षा, छात्रों की सुरक्षा हमारी ड्यूटी

JEE And NEET Exams Guidelines: जेईई मेन और नीट परीक्षा के दौरान छात्रों को इन नियमों का करना होगा पालन

- छात्रों के एडमिट कार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम बताए गए हैं.  परीक्षा केंद्र पर सभी छात्र, फैकल्टी और स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. 

- सभी छात्रों को 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी. 

- सभी छात्रों का, फैकल्टी मेंबर और स्टाफ का परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले तापमान मापा जाएगा.

-  जिन छात्रों का तापमान 37.4C/99.4F से कम होगा उसी को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी.

- जिनको बुखार या तापमान ज़्यादा होगा उनके लिए एक अलग कमरे का इंतज़ाम किया गया है, जिसमें बैठकर वो परीक्षा दे सकेंगे.

- हर छात्र को Self Declaration देना होगा कि वो कोरोना पॉजिटिव नहीं है और न ही किसी कोरोना के मरीज़ के संपर्क में आए हैं.

- छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले साबुन से हाथ भी धोना होगा.

- सभी बच्चों को घर से ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लाने के लिए कहा गया है, क्योंकि सेंटर में पानी की व्यवस्था नहीं की जाएगी.

- सभी बच्चों को परीक्षा केंद्र में नया थ्री प्लाई फेस मास्क, ग्लव्ज दिया जाएगा, जिसकों पहनना अनिवार्य होगा. 

- सभी छात्रों को एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र के मैप का हाइपर लिंक भी दिया जाएगा ताकि पहुंचने में आसानी हो. 

- परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद सभी उम्मीदवारों को केवल व्यवस्थित तरीके से बाहर जाने की अनुमति होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल, तीन राउंड के साथ स्ट्रे वैकेसी और मॉप-अप राउंड भी होंगे, काउंसलिंग की लेटेस्ट अपडेट देखें
JEE Main-NEET Exams: 6 फीट की दूरी, आइसोलेशन रूम में एग्जाम, जानिए छात्रों को परीक्षा में किन नियमों का करना होगा पालन
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Next Article
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com