विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2024

JEE Main 2024 पेपर 2 के नतीजे घोषित, बीआर्क, बी प्लानिंग रिजल्ट, Direct Link से करें चेक 

JEE Main 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन पेपर 2 बीआर्क और बी प्लानिंग का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने जेईई मेन 2024 सत्र 1 पेपर 2 की परीक्षा दी है, वे अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

JEE Main 2024 पेपर 2 के नतीजे घोषित, बीआर्क, बी प्लानिंग रिजल्ट, Direct Link से करें चेक 
JEE Main 2024 पेपर 2 के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

JEE Main 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन पेपर 2 बीआर्क और बी प्लानिंग का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने जेईई मेन 2024 सत्र 1 पेपर 2 की परीक्षा दी है, वे अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन बीआर्क और बी प्लानिंग रिजल्ट 2024 (JEE main Paper 2 Result) जांचने के लिए छात्रों को जेईई एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. जनवरी सत्र 2024 के लिए जेईई मेन बीआर्क कट ऑफ परसेंटाइल के बारे में बता दें कि इस बार ओबीसी -एनसीएल के लिए 72, एसटी के लिए 40, जनरल के 85, एससी के लिए 55 और ईडब्ल्यूएस के लिए 75 रहा है.

जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट 2024 में छात्र की डिटेल्स और बीआर्क और बीप्लानिंग पेपर में प्राप्त अंक शामिल हैं. एनटीए ने 24 जनवरी को जेईई मेन 2024 सत्र 1 पेपर 2 परीक्षा आयोजित की थी. इस साल 55 हजार छात्रों ने यह परीक्षा दी है, हालांकि 74 हजार से ज्यादा छात्रों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया था. 

JEE Main Paper 2 Session 1 Result 2024:  डायरेक्ट लिंक

JEE Advanced 2023: 15 हजार से नीचे रैंक होने पर छात्रों को इन IITs में मिल सकता है दाखिला, जानें कट-ऑफ

जेईई पेपर 1 में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 85 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस को 75 प्रतिशत, ओबीसी-एनसीएल को 72 प्रतिशत, एससी को 55 प्रतिशत और एसटी के लिए 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए. एनटीए के पास जेईई मेन बी.आर्क रिजल्ट 2024 के पुनर्मूल्यांकन/पुनः जांच का कोई प्रावधान नहीं है.

जेईई मेन 2024 पेपर 2 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Download the JEE Main Paper 2 Results 2024?

  • सबसे पहले जेईई मेन 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in 2024 पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर JEE Main 2024 session 1 paper 2 result link अपडेट लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

  • अब जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट जांचें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लें.

CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा, फिजिक्स का पेपर रहा टफ, Lengthy और  Tricky प्रश्नों ने छुडाएं स्टूडेंट के पसीने

जेईई मेन बीआर्क और बीप्लानिंग पेपर 400 अंकों के लिए आयोजित किया गया था. जेईई मेन पेपर 2 के प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन थे. जबकि मैथमेटिक्गस और एप्टीट्यूट टेस्ट दोनों के लिए सामान्य थे और ऑनलाइन आयोजित किए गए थे. हालांकि बीआर्क पेपर का ड्राइंग टेस्ट पेन-पेपर आधारित था. बीप्लानिंग के पेपर में प्लानिंग बेस्ड क्यूश्चन थे. 

CBSE बोर्ड की परीक्षाएं अब से साल में दो बार होंगी, जानें किस साल से लागू होगा नियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com