JEE Mains Paper 2 Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 सत्र 1 रिजल्ट की घोषणा कर दी है. एनटीए ने दो हफ्ते पहले जेईई मेन 2024 का रिजल्ट जारी किया था. आपको बता दें कि यह रिजल्ट जेईई मेन 2024 पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक के लिए था. वहीं अभी भी जेईई मेन 2024 पेपर 2 यानी बीआर्क और बी प्लानिंग के छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2024 सत्र 1, पेपर 2 परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. पेपर 2ए यानी बीआर्क और पेपर 2बी यानी बीप्लानिंग के उम्मीदवार जेईई मेन का रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर देख सकते हैं. जेईई मेन रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. हालांकि रिजल्ट के लिए छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा के परिणाम इस महीने की शुरुआत में घोषित किए गए थे, जिसके साथ एजेंसी ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था. एजेंसी ने नोटिफिकेशन में कहा, "जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए पेपर 2ए (बी.आर्क.) और 2बी (बी.प्लानिंग) के लिए एनटीए स्कोर अगले कुछ दिनों में जारी किए जाएंगे."
JEE Advanced 2024 के लिए जेईई परीक्षा में पास होना ही नहीं बल्कि ये क्राइटेरिया भी जरूरी
आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पेपर 1, बीई और बीटेक के लिए होता है, वहीं पेपर 2 , बीआर्क और बी प्लानिंग के लिए होता है. इस साल जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा पहले वहीं थी, वहीं पेपर 1 की परीक्षा बाद में . जेईई मेन 2024 पेपर 2 की परीक्षा 24 जनवरी को सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसमें 55, 493 बच्चों ने परीक्षा दी थी. हालांकि जेईई पेपर 2 के लिए कुल 74, 002 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था.
जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक चली थी. एनटीए द्वारा परीक्षा का आयोजन देश के 291 शहरों के 544 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. जेईई परीक्षा देश के बाहर भी आयोजित की जाती है.
जेईई मेन 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check JEE Main 2024 paper 2 BArch, BPlanning Result 2024
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद JEE (Main) Session 1 Paper 2 Scorecard लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करें.
ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए संभालें.
शिक्षक बनने के नियमों में हुआ बदलाव, अब 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए भी जरूरी होगा टीईटी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं