विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2023

JEE Main 2024 आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए NTA ने खोली विंडो, जानें क्या है प्रोसेस

JEE Main 2024: एनटीए ने जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए आवेदन फॉर्म सुधार विंडो आज खोलने जा रही है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.ac.in पर लॉग इन करने के बाद अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

JEE Main 2024 आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए NTA ने खोली विंडो, जानें क्या है प्रोसेस
JEE Main 2024 आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए NTA ने खोली विंडो
नई दिल्ली:

JEE Main 2024 Application correction: इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेंस 2024 के लिए आवेदन करने वाले लाखों स्टूडेंट के लिए महत्वपूर्ण अपडेट. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए आवेदन फॉर्म सुधार विंडो आज, 6 दिसंबर को खोलने जा रही है. ऐसे में जेईई मेन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान कोई गलती हो गई है, वे इसमें सुधार कर सकते हैं. जेईई मेन 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 8 दिसंबर तक खुली रहेगी. अभ्यर्थियों को दो दिन के भीतर अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करना होगा.

जेईई मेन 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने के लिए अभ्यर्थियों को पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान जेनरेट एप्लीकेशन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा. इसके बाद ही अभ्यर्थी अपने व्यक्तिगत विवरण, एग्जाम सिटी, पेपर की संख्या, शैक्षणिक योग्यता और अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स में सुधार कर सकेंगे. 

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से, थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू, जानिए लेटेस्ट अपडेट

लेटेस्ट अपडेट है कि एजेंसी ने अभ्यर्थियों को पंजीकरण विंडो में दस्तावेजों की स्कैन की गई छवियां अपलोड करने के लिए कहा है, जिसमें नवीनतम फोटो, हस्ताक्षर, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र शामिल है. फोटोग्राफ रंगीन या काले और सफेद रंग में होनी चाहिए जिसमें सफेद पृष्ठभूमि पर कानों सहित 80% चेहरा दिखाई दे. छात्र की फोटो चश्मा, टोपी, मास्क के साथ नहीं होनी चाहिए. 

CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान

स्कैन्ड इमेज की बता करें तो बता दें कि स्कैन की गई फोटो जेपीजी, जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए और साइज 10 केबी से 200 केबी के बीच होनी चाहिए. स्कैन्ड सिग्नेचर 4 केबी से 30 केबी के बीच वहीं स्कैन्ड PwD प्रमाणपत्र 50 केबी से 300 केबी के बीच पीडीएफ प्रारूप में अपलोड किया जाना चाहिए. जेईई मेन 2024 जनवरी सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर थी, जिसे 4 दिसंबर तक के लिए बढ़ाया गया था. 

NEET 2024: नीट की है तैयारी हो तो केवल बायो से बात नहीं बनेंगी, केमिस्ट्री में इन टॉपिक्स को करना होगा Strong

जेईई मेन 2024 आवेदन में सुधार कैसे करें | How to correct JEE Main 2024 application form 

  • सबसे पहले jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

  • आवेदन पत्र सुधार लिंक खोलें या उम्मीदवार पृष्ठ पर लॉगिन करें.

  • सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ें.

  • यदि आवश्यक हो तो आवश्यक परिवर्तन करें और शुल्क का भुगतान करें.

  • विवरण जमा करें. 

  • अंत में इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम पृष्ठ का स्क्रीनशॉट लें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com