JEE Main 2022: जेईई मेन 2022 की परीक्षा दो बार होगी, पहला सत्र अप्रैल में और दूसरा मई में

JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस साल दो बार जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) का आयोजन करेगा. पहला सत्र अप्रैल में होगा जबकि दूसरा सत्र मई में आयोजित किया जाएगा.

JEE Main 2022: जेईई मेन 2022 की परीक्षा दो बार होगी, पहला सत्र अप्रैल में और दूसरा मई में

दो बार जेईई मेन 2022 का आयोजन

नई दिल्ली:

JEE Main 2022: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) को लेकर लंबे समय से अटकले लगाई जा रही थी. सभी अटकलों को खत्म करते हुए साल 2022 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तिथि की घोषणा कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस साल दो बार जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) का आयोजन करेगा. जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) का पहला सत्र अप्रैल में होगा जबकि दूसरा सत्र मई में आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से यानी 1 मार्च 2022 से शुरू हो गई है और पहले सत्र के लिए जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मार्, 2022 है. उम्मीदवार जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) के विवरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2022 की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि पहला सत्र 16 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच होगा, जबकि दूसरा सत्र 24 मई से 29 मई के बीच होगा.

जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) सहित संस्थानों में देश भर में इंजीनियरिंग और वास्तु पाठ्यक्रमों में स्नातक प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है. जेईई मेन में टॉप-स्कोर पाने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस 2022 में उपस्थित होने के पात्र होंगे.

बता दें कि जेईई मेन दो पेपरों के लिए आयोजित किया जाएगा. पहला पेपर बीई और बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कंप्यूटर बेस्ड होगा. जबकि पेपर 2ए और पेपर 2बी के लिए गणित और एप्टीट्यूड टेस्ट कॉमन है. ड्राइंग टेस्ट और प्लानिंग क्रमशः आर्किटेक्चर और बीप्लानिंग पाठ्यक्रमों के लिए होगा.

जेईई मेन 2022 हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती के अलावा असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में आयोजित की जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 ये भी पढ़ें ः JEE Main 2022: अप्रैल में हो सकती है जेईई मेन की परीक्षाः रिपोर्ट