JEE Main 2021: जानें- कब जारी होंगे रिजल्ट,यहां देखें पिछले साल के कटऑफ मार्क्स

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 23 फरवरी से 26 फरवरी तक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2021) का पहला सत्र आयोजित किया था. बता दें, परिणाम 7 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे.

JEE Main 2021: जानें- कब जारी होंगे रिजल्ट,यहां देखें पिछले साल के कटऑफ मार्क्स

नई दिल्ली:

JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 23 फरवरी से 26 फरवरी तक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2021) का पहला सत्र आयोजित किया था. बता दें, परिणाम 7 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे. इस सत्र में तीन घंटे की परीक्षा 331 शहरों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी. एनटीए ने 828 केंद्रों पर जेईई मेन 2021 की बीटेक परीक्षा और 437 परीक्षा केंद्रों  पर  पेपर 2 (BArch और BPlanning) परीक्षा का आयोजन किया है.

कब जेईई मुख्य 2021 परिणाम घोषित किए जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 7 मार्च तक JEE Main 2021 परिणाम (फरवरी सत्र) की घोषणा करेगी.

इस वर्ष, NTA मई के बाद के महीनों में चार सत्रों में JEE मेन का आयोजन करेगा.  प्रत्येक सत्र के जेईई मेन 2021 परिणाम की घोषणा के बाद, एनटीए अगले दौर के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा.

सभी चार राउंड समाप्त होने के बाद, एनटीए सभी सत्रों के परिणामों को संकलित करेगा और एक संयुक्त जेईई कट-ऑफ और रैंक जारी करेगा.

एक बार जेईई मेन 2021 फरवरी का परिणाम घोषित होने के बाद, एनटीए संक्षेप में जेईई मेन 2021 मार्च के आवेदन फॉर्मों के लिए विंडो खोलेगा. बता दें, साल में चार बार जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

JEE Main  2021: मार्च महीने की तारीख

Session 2- March 15-18

Session 3-April 27-30

Session 3- May 24-28

पिछले साल, "सामान्य रैंक लिस्ट" (CRL) में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए जेईई कट-ऑफ प्रतिशत 90.3765335 था, जो 2019 में 89.7548849 था.  हालांकि, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग व्यक्ति (PwD) कट-ऑफ स्कोर ने अन्य सभी श्रेणियों के लिए एक गिरावट देखी थी. एनटीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में जेईई मेन 2020 के लिए 10.6 लाख से अधिक छात्र और सितंबर में 6.35 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.  यहां देखें- 2019 और 2020 की लिस्ट

Common Rank List (CRL)/ General Category - 89.7548849 (2019), 90.3765335 (2020)

Economically Weaker Sections (EWS)- 78.2174869(2019), 70.2435518 (2020)

Other Backward Class (OBC-NCL)- 74.3166557(2019) , 72.8887969 (2020)

Scheduled Castes (SC)- 54.0128155 (2019), 50.1760245 (2020)

Scheduled Tribes (ST)- 44.3345172 (2019), 39.0696101 (2020)

People with Disability (PwD)-0.1137173 (2019),0.0618524 (2020)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com