JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर jeemain.nta.nic.in पर JEE Main 2021 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है. परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2021 है, जबकि फीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी 2021 है.
नई घोषणा के अनुसार, जेईई मेन 2021 चार सत्रों में आयोजित किया जाएगा. पहला सत्र 23 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. बाकी तीन सत्र मार्च, अप्रैल और मई में होंगे. खास बात यह है कि छात्र जेईई मेन 2021 के सभी चार सत्रों में उपस्थित हो सकते हैं और फाइनल रैंक के लिए उनके सभी प्रयासों में से उनके बेस्ट स्कोर को माना जाएगा.
JEE Main 2021: Direct Link To Apply
JEE Main 2021: Official Notification
JEE Main 2021: ऐसे करें रजिस्टर
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- अब पूछी गई अपनी जरूरी जानकारी भरें जैसे आपका नाम, पता, फोन नंबर और क्वालिफिकेशन.
- अब 10वीं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट, पहचना प्रमाण समेत जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- एप्लिकेशन फीस भरें और सबमिट कर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं