विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2020

JEE Main 2021: 4 बार दे सकेंगे जेईई मेन 2021 परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने किया परीक्षा की तारीखों का ऐलान

JEE Main 2021 Exam: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank') ने जेईई मेन परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है. 

JEE Main 2021: 4 बार दे सकेंगे जेईई मेन 2021 परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने किया परीक्षा की तारीखों का ऐलान
JEE Main 2021 Exam: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई मेन परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है. 
नई दिल्ली:

JEE Main 2021 Exam: जेईई मेन 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र परीक्षा की तारीखों का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank') ने जेईई मेन परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है. शिक्षा मंत्री ने बताया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस साल जेईई मेन 2021 की परीक्षा साल में 4 बार यानी 4 सत्रों में आयोजित करेगी. जेईई मेन 2021 की परीक्षा  फरवरी, मार्च , अप्रैल और मई में आयोजित की जाएगी. फरवरी सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगी. 

अगर कोई उम्मीदवार जेईई मेन 2021 परीक्षा के चारों सत्रों में उपस्थित होता है, तो ऐसे में चारों सत्रों की परीक्षाओं में से उम्मीदवार के बेस्ट स्कोर को माना जाएगा.

JEE Main 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में होगी
पहली बार JEE Main 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में होगी.

इससे पहले आज सुबह शिक्षा मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी थी कि वे आज जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेंगे. उन्होंने वीडियो मैसेज ट्वीट कर लिखा था, "जेईई (मुख्य) परीक्षा 2021 के संबंध में अपने रचनात्मक सुझाव साझा करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. हमने आपके सुझावों पर चर्चा की. मैं आज शाम 6 बजे परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा करूंगा और यह भी कि परीक्षा कितनी बार आयोजित की जाएगी."

बता दें कि बीते दिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) परीक्षा की तारीखों के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें अन्य अहम जानकारी के साथ परीक्षा के नए पैटर्न के बारे में भी बताया गया था, लेकिन NTA ने बाद नें इसे वापस ले लिया था.

वहीं, शिक्षा मंत्री ने पिछले सप्ताह छात्रों के साथ ऑनलाइन वार्ता में कहा था कि सरकार अगले वर्ष से एक साल में तीन या चार बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन कराने के सुझावों पर विचार कर रही है. मंत्री ने कहा था कि जेईई (मेन 2021) के लिए पाठ्यक्रम पूर्ववर्ती वर्ष जैसा ही रहेगा और एक प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है, जिसके तहत छात्रों को 90 (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के 30 -30 सवालों) में से 75 सवालों (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के 25-25 सवालों) का जवाब देने का विकल्प मिलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com