विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2017

JEE Main 2017 परीक्षा आज, 10.2 लाख से अधिक विद्यार्थी ले रहे हैं हिस्सा

JEE Main 2017 परीक्षा आज, 10.2 लाख से अधिक विद्यार्थी ले रहे हैं हिस्सा
Education Result
नयी दिल्ली: आईआईटी समेत इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आज होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन) में देशभर के 1781 परीक्षा केंद्रों पर 10.2 लाख से अधिक छात्र बैठेंगे.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जेईई-मेन परीक्षा लेती है. यह आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, डीम्ड विश्वविद्यालयों और अन्य केंद्रीय वित्तपोषण वाले तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में दाखिले के लिए अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है.

यह परीक्षा 109 शहरों के 1781 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.

जेईई-एम में दो प्रश्न पत्र होते हैं. प्रथम प्रश्न पत्र (बीई, बीटेक) कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) और कागज-कलम (ऑफलाइन) दोनों मोड में आयोजित की जाएगी जबकि द्वितीय प्रश्न पत्र (बी आर्क, बी प्लानिंग) सिर्फ कागज-कलम मोड में आयोजित की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: