विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2022

CUET 2022 के माध्यम से डॉ भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू, नई कोर्स और टोटल सीट डिटेल देखें

AUD Admission 2022: अम्बेडकर विश्वविद्यालय में इस शैक्षणिक वर्ष में चार नए कार्यक्रम - बीए (एच) राजनीति विज्ञान, बीबीए (आईईवी) इनोवेशन, उद्यमिता और उद्यम विकास, एमए क्रिमिनोलॉजी और एमए तुलनात्मक साहित्य शुरू किए गए हैं.

CUET 2022 के माध्यम से डॉ भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू, नई कोर्स और टोटल सीट डिटेल देखें
AUD UG प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
नई दिल्ली:

डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने पहले ही 12 सितंबर को 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए अंडरग्रेजुएट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दी है. एडमिशन ब्रॉशर ऑनलाइन मोड में जारी कर दी गई है. अम्बेडकर विश्वविद्यालय में इस शैक्षणिक वर्ष में चार नए कार्यक्रम - बीए (एच) राजनीति विज्ञान, बीबीए (आईईवी) इनोवेशन, उद्यमिता और उद्यम विकास, एमए क्रिमिनोलॉजी और एमए तुलनात्मक साहित्य शुरू किए गए हैं. AUD UG प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर तक जारी रहेगी. उम्मीदवार स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए aud.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

CUET PG 2022: सीयूईटी पीजी आंसर की जारी, इस डेट तक करें चैलेंज और जानें कब आएगा रिजल्ट

आवेदक अपने पंजीकृत CUET 2022 आवेदन संख्या के माध्यम से ही प्रवेश पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2022 के परिणाम 16 सितंबर को cuet.samarth.ac.in पर घोषित किए.

एयूडी 19 यूजी कार्यक्रमों में 1,123 छात्रों को प्रवेश देगा. विश्वविद्यालय के एक बयान में कहा गया है कि 19 में से 18 यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी के माध्यम से होगा जबकि शेष में कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीएमएसी) के माध्यम से होगा.

एजुकेशन से जुड़ी अन्य न्यूज़ देखें

सीयूईटी 2022 के माध्यम से पेश किए जाने वाले यूजी कार्यक्रमों की सूची नीचे दी गई है.

  1. Bachelor Of Business Administration (BBA)
  2. BA (Honours) History
  3. BVoc Retail Management
  4. BVoc Tourism And Hospitality
  5. BVoc Early Childhood Centre Management And Entrepreneurship
  6. BVoc Accounting And Finance
  7. BA Global Studies
  8. BA Sustainable Urbanism
  9. BA Social Sciences And Humanities
  10. BA Law And Politics
  11. BA (Honours) Hindi
  12. BA (Honours) Psychology
  13. BA (Honours) Social Sciences And Humanities
  14. BA (Honours) Sociology
  15. BA (Honours) Economics
  16. BA (Honours) English
  17. BA (Honours) Mathematics

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com