विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2020

IIT दिल्ली ने कहा, जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए 98% उम्मीदवारों को दिए गए उनके पसंद के शहरों में परीक्षा केंद्र

JEE Advanced Exam 2020: जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced Exam 2020) परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी. 

IIT दिल्ली ने कहा, जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए 98% उम्मीदवारों को दिए गए उनके पसंद के शहरों में परीक्षा केंद्र
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

JEE Advanced Exam 2020: जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced Exam 2020) परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी. एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले लगभग 98 फीसदी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के समय उनके द्वारा चुने गए शीर्ष तीन पसंदीदा शहरों में से एक में परीक्षा केंद्र अलॉट किया गया है. जेईई एडवांस्ड एग्जाम 222 शहरों में करीब 1,000 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कुल 1,60,831 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया है. 

IIT दिल्ली ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 1,55,511 ने पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया है, इनमें से 97.94% उम्मीदवारों को उनके द्वारा पंजीकरण के दौरान बताए गए शीर्ष तीन शहरों के विकल्पों में से एक दिया गया है. "

बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) आयोजित कराएगी. 27 सितंबर को ये परीक्षा होनी है. ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB 2020) के नेतृत्व में ये परीक्षा कराई जाएगी. जेईई एडवांस्ड के नंबर के आधार पर ही इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी में 2020-21 सत्र के लिए एडमिशन मिलेंगे. जेईई एडवांस्ड परीक्षा और एडमिशन से जुड़े सभी तरह के फैसले ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड 2020 करेगा. 

IIT दिल्ली के अनुसार, अगर किसी ने भारत से बाहर कक्षा 12वीं (या समकक्ष) की परीक्षा पास की है या किसी ऐसे बोर्ड से परीक्षा पास की है जो तय लिस्ट में नहीं है तो ऐसे उम्मीदवारों को AIU का सर्टिफिकेट देना होगा, जिससे ये साबित हो सके कि उन्होंने कक्षा 12वीं के समकक्ष कोई दूसरी परीक्षा पास की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com