JEE Advanced 2019: 19 मई को होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा, जानिए परीक्षा से जुड़ी डिटेल

जेईई एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced Exam) 19 मई 2019 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी.

JEE Advanced 2019: 19 मई को होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा, जानिए परीक्षा से जुड़ी डिटेल

JEE Advanced: जेईई एडवांस्ड परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी.

नई दिल्ली:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख जारी कर चुका है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced Exam) 19 मई 2019 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी. जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2019) परीक्षा के लिए मई 2019 में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी जारी नहीं की गई है, ऐसे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को jeeadv.ac.in पर रेगुलर विजिट करते रहना चाहिए. बता दें कि देशभर के 23 IIT में  एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है. जेईई मेन्स परीक्षा (JEE Mains Exam) में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने को मिलता है.

परीक्षा का समय
पेपर 1- सुबह 9 से 12 बजे तक.
पेपर 2- दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक.

कब होगी JEE Mains परीक्षा?
आपको बता दें कि जेईई मेन्स परीक्षा अगले साल 6 जनवरी से आयोजित की जाएगी. पहला पेपर 6 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होगा. जबकि दूसरा पेपर 8 जनवरी को 2 शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

अन्य खबरें
UPTET 2018: यूपीटीईटी एडमिट कार्ड 30 अक्टूबर को हो सकता है जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
Kerala DHSE Plus One Improvement Results 2018: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक




 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com