विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2020

Coronavirus का बढ़ रहा खौफ, JNU में 31 मार्च तक बंद रहेंगी कक्षाएं

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालय में शिक्षण 31 मार्च तक निलंबित करने का शुक्रवार को एक आदेश जारी किया.

Coronavirus का बढ़ रहा खौफ, JNU में 31 मार्च तक बंद रहेंगी कक्षाएं
जेएनयू में कोरोना वायरस के मद्देनजर 31 मार्च तक क्लासेस बंद की गईं.
Education Result
नई दिल्ली:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालय में शिक्षण 31 मार्च तक निलंबित करने का शुक्रवार को एक आदेश जारी किया. विश्वविद्यालय ने कहा कि आम काम-काज हमेशा की तरह जारी रहेगा. विश्वविद्यालय ने अपने तमाम अधिकारियों, संकाय सदस्यों और स्टाफ को अपनी ड्यूटी तक उपस्थित रहने का आग्रह किया है.

बता दें भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 75 हैं. इनमें कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत का मामला भी शामिल है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कर्नाटक के कलबुर्गी का रहने वाला यह व्यक्ति हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बृहस्पतिवार को बताया था कि जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के छह मामले सामने आ चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 10, कर्नाटक में पांच, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है. केरल में 17 मामले सामने आए हैं. इनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि देश में 75 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं. इनमें इटली के 16 पर्यटक जबकि कनाडा का एक नागरिक है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: