जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने पीएचडी प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के कारण ये फैसला लिया है. बता दें, 17 अप्रैल को दिल्ली में 24000 कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 24% को भी पार कर गई है.
वहीं इससे पहले 14 अप्रैल को, JMI ने COVID-19 मामलों में वृद्धि के बीच अपने स्कूलों में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं.
@jmiu_official has postponed the PhD Entrance Test till further order in view of the COVID-19 surge in Delhi and weekend curfew imposed by the GNCT of Delhi. @DrRPNishank @EduMinOfIndia @ugc_india pic.twitter.com/RGJjgsIAli
— Jamia Millia Islamia (Central University) (@jmiu_official) April 17, 2021
कोरोना संकट को देखते हुए जामिया मिलिया इस्लामिया कोरोना संबंधितदिशानिर्देश जारी किए थे. डीन ऑफ फैकल्टीज और अन्य अधिकारियों की एक बैठक में, विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थिति पर नजर रखने के लिए एक कोरोना नियंत्रण समिति और एक निगरानी समिति का गठन करने का निर्णय लिया था.
विश्वविद्यालय ने सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और साथ ही नियम बनाया है कि बिना मास्क के कैंपस में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
बता दें, कोरोना की वजह से पीएचडी एडमिशन प्रक्रिया में एक साल लेट हो चुकी है. शैक्षणिक सत्र 2020-21 की पीएचडी दाखिला प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं