JAC 10th, 12th Scrutiny: झारखंड बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मई महीने में जारी किया था. जो छात्र बोर्ड परीक्षा में मिल नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए बोर्ड ने स्क्रूटनी की सुविधा दी है. स्क्रूटनी के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है. आज स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बुधवार, 21 जून को झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा की आंसर-शीट की जांच के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. ऐसे में जो छात्र जैक 10वीं, 12वीं परीक्षा के क्यूश्चन पेपर की जांच के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac-online.com से फॉर्म भर सकते हैं.
बता दें कि बोर्ड आज के बाद, स्क्रूटनी के लिए कोई और आवेदन स्वीकार नहीं करेगा. ऐसे में छात्र आवेदन विंडो के बंद होने से पहले जैक 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी के लिए आवेदन करें.
जैक स्क्रूटनी आवेदन शुल्क
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार जैक 10वीं के छात्रों को स्क्रूटनी के लिए 450 रुपये और जैक 12वीं के छात्रों को 750 रुपये का शुल्क प्रति विषय के लिए देना होगा. काउंसिल ने कहा है कि वह पहले से मूल्यांकित प्रश्नों को दोबारा से मूल्यांकित नहीं करेगा. साथ ही ओएमआर शीट और आंतरिक मूल्यांकन की स्क्रूटनी नहीं की जाएगी.
मई में आया था रिजल्ट
झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 30 मई को जारी किया गया था. वहीं साइंस स्ट्रीम के नतीजों की घोषणा 23 मई को की गई थी. झारखंड बोर्ड द्वारा जैक 10वीं परीक्षा का परिणाम 23 मई को जारी किया गया था.
झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Jharkhand Board 10th, 12th Scrutiny
- छात्र सबसे पहले जेएसी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac-online.com पर जाएं.
- अब माध्यमिक या इंटरमीडिएट ऑनलाइन स्क्रूटनी आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद छात्र उन विषयों का चुनाव करें जिसके लिए वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना चाहते हैं.
- एक बार विषयों का चयन हो जाने के बाद, ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से स्क्रूटनी शुल्क का भुगतान करें.
- सफल भुगतान के बाद, छात्रों को भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र और भुगतान रसीद का एक प्रिंटआउट प्राप्त करना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं