विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2021

ISRO शुरू करेगा 10वीं-11वीं-12वीं के लिए 5 दिन का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, ऐसे करें अप्लाई

इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ISRO) स्कूली छात्रों से मुफ्त ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन मांग रहा है. अपने केंद्र, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) के माध्यम से, यह पांच दिन का कोर्स प्रोवाइड कर रहा है. जिसे 'यूजफुलनेस ऑफ रिमोट सेंसिंग एंड GIS फॉर एनवायरनमेंटल स्टडीज' कहा जाता है.

ISRO शुरू करेगा 10वीं-11वीं-12वीं के लिए 5 दिन का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, ऐसे करें अप्लाई
ISRO शुरू करेगा 10वीं-11वीं-12वीं के लिए 5 दिन का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, ऐसे करें अप्लाई

इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ISRO) स्कूली छात्रों से मुफ्त ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन मांग रहा है. अपने केंद्र, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) के माध्यम से, यह पांच  दिन का कोर्स प्रोवाइड कर रहा है. जिसे 'यूजफुलनेस ऑफ रिमोट सेंसिंग एंड GIS फॉर एनवायरनमेंटल स्टडीज' कहा जाता है.

आधिकारिक नोटिफिकेशन  के अनुसार, कोर्स का मोटिव छात्रों के बीच रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी और ग्रह पृथ्वी (planet earth) और उसके एनवायरनमेंट की स्टडी के उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. सेटलाइट डेटा और इमेज प्रोसेसिंग का उपयोग करने से छात्रों को एनवायरनमेंट की पेचीदगियों को समझने में मदद मिल सकती है. बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2021 है.

यहां जानें जरूरी बातें.

- यह कोर्स कक्षा 10, 11 और 12 में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के लिए ओपन हुआ है.

- ये पांच दिन का कोर्स 26 से 30 जुलाई के बीच होगा.

- ये कोर्स ऑनलाइन होगा, लेक्चर में शामिल होने के लिए छात्र IIRS YouTube channel पर जा सकते हैं.

- प्रत्येक दिन 45 मिनट के दो ऑनलाइन लेक्चर होंगे. एक सुबह 10 बजे दूसरी दोपहर 12 बजे.

- छात्र अपने प्रश्नों का जवाब चैट बॉक्स से ले सकते हैं. आंसर लेक्चरर के पांच मिनट के ब्रेक के बीच दिया जाएगा.  

- हर दिन छात्र लेक्चर के आधार पर क्विज में हिस्सा ले सकते हैं.

- यदि कोई छात्र लाइव सत्र से चूक जाता है, तो वे IIRS लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) पोर्टल पर अपलोड किए गए रिकॉर्ड किए गए संस्करण तक पहुंच सकते हैं. इसे हर दिन दोपहर 3 बजे अपडेट किया जाएगा.

जानें- कैसे करना है अप्लाई

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं और course brochure और guidelines को पढ़ें.

स्टेप 2- सबसे पहले खुद को रजिस्ट्रर करें.

स्टेप 3- अब JPG और PNG फॉर्मेंट में अपनी फोटो अपलोड करें.

स्टेप 4- जब एक बार आप अपना आवेदन जमा कर देते हैं तो आपको दिए गए ईमेल पते पर लॉगिन क्रेडेंशियल मिलेगा. इसका उपयोग LMS पोर्टल तक पहुंचने के लिए किया जा सकता है.

बता दें, एक बार जब आप 5 दिन का कोर्स पूरा कर लेते हैं, तो आपको अपनी प्रतिक्रिया देनी होगी और फिर 5 अगस्त 2021 से पहले सर्टिफिकेट जमा करना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com