विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

आईसीएसई 27 फरवरी और आईएसई की परीक्षाएं 6 फरवरी से

आईसीएसई 27 फरवरी और आईएसई की परीक्षाएं 6 फरवरी से
नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने 12वीं क्लास (ISC) और 10वीं क्लास (ICSE) 2017 एग्जाम की डेट्स जारी कर दी है. आईएससी एग्जाम 6 फरवरी, 2017 से 5 अप्रैल, 2017 तक चलेंगे. वहीं आईसीएसई एग्जाम्स 27 फरवरी, 2017 से 31 मार्च, 2017 तक चलेंगे.

आपको बता दें कि आईएससी में पहला एग्जाम फिजिक्स पेपर 2 प्रेक्टिकल का होगा, जबकि आईसीएसई एग्जाम्स की शुरुआत इंग्लिश पेपर के साथ होगी. जहां आईएससी पेपर्स सुबह 9 बजे या दोपहर दो बजे आयोजित किए जाएंगे, वहीं आईसीएसई एग्जाम सुबह 9 बजे या फिर 11 बजे आयोजित किए जाएंगे.

एग्जाम के दौरान छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का एडिशनल टाइम भी दिया जाएगा. टाइमटेबल से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए छात्र काउंसिल की वेबसाइट http://www.cisce.org/ पर लॉग इन कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ISC, ISC Exam, ISC Exams, ICSE Exam 2017, ICSE Exam, ICSE Exams, ICSE, Exam, ICSE Examination, ICSE Exam 2017 Dates Announced, Exam Dates Announced, CISCE, CISCE Board, आईएससी, आईएससी परीक्षा, आईसीएसई, आईसीएसई बोर्ड, सीआईएससीई, एग्जाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com