IP University Admission 2020: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) ने विभिन्न प्रोग्राम्स के लिए काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख को 29 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. BA (JMC), BTech, LE BTech (BSc), LE BTech (Diploma), BCom Hons, BA अर्थशास्त्र, MCA (LE), BBA, BCA और BA LLB या BBA LLB सहित IPU में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और आवेदन फॉर्म www.ipu.ac.in के साथ-साथ ऑनलाइन एडमिशन वेबसाइट www.ipu.admissions.nic.in पर 29 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं.
IP University 2020 Counselling: काउंसलिंग के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अपनी जानकारी की मदद से रजिस्टर करें.
- एप्लिकेशन फीस जमा करें.
- अपनी पसंद अनुसार कोर्स और कॉलेज चुनें.
- अब सभी जानकारी को सबमिट कर दें.
बीएड, एमए (CRIM), MEd, BHMCT, MA (MC), MSc (EM), LLM, MA इंग्लिश, MBA (IT), MSc Forensic Science, MSc, MAHM-MCPHM, MSc (NRM), BA इंग्लिश और एमए अर्थशास्त्र कोर्स समेत इन सभी कोर्स के लिए आईपीयू च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2020 से शुरू हो गई है. इन सभी कोर्सेस के लिए च्वाइस फिलिंग की अंतिम तारीख 1 नवंबर है.
आईपी यूनिवर्सिटी काउंसलिंग 2020 की फीस 1,000 रुपये है, जिसका भुगतान उम्मीदवारों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन करना होगा. आईपी विश्वविद्यालय काउंसलिंग की फीस वापस नहीं की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं