Indian Air Force STAR Exam: परीक्षा के लिए इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए कब होगा एग्जाम

Indian Air Force STAR Exam: भारतीय वायु सेना की STAR परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 22 जनवरी से शुरू होगा.

Indian Air Force STAR Exam: परीक्षा के लिए इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए कब होगा एग्जाम

Indian Air Force STAR Exam: परीक्षा के लिए इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन.

नई दिल्ली:

Indian Air Force STAR Exam: भारतीय वायु सेना की STAR परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 22 जनवरी से शुरू होगा. परीक्षा के लिए उम्मीदवार 7 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. भारतीय वायु सेना ग्रुप 'X' और ग्रुप 'Y' ट्रेड में एयरमेन के रूप में उम्मीदवारों के चयन के लिए 18 से 22 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगी. 

सफल ऑनलाइन पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों के पास अपना वैलिड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए. पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों के पास आधार संख्या होनी चाहिए. केवल अविवाहित पुरुष नागरिक ही परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

IAF STAR Exam: Pattern, Scheme

भारतीय वायु सेना ने कहा है, "यह चयन परीक्षा कमीशन अधिकारियों, पायलटों और नेविगेटर्स के चयन के लिए नहीं है."

जिन अभ्यर्थियों ने मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश के साथ कुल 50% अंकों के साथ 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण की है और उनके अंग्रेजी में 50% अंक हैं, वे इस परीक्षा के लिए योग्य हैं. डिप्लोमा इंजीनियर भी इस परीक्षा के लिए पात्र हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को प्रति माह 14,600 का वजीफा मिलेगा. प्रशिक्षण पूरा होने पर, ग्रुप 'X' ट्रेड में नामांकित लोगों को प्रति माह  33,100 रुपये मिलेंगे और अन्य को प्रति माह  26,900 रुपये मिलेंगे.