विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

हायर एजुकेशन में GER के मामले में श्रीलंका, पाकिस्तान से आगे है भारत, लेकिन चीन से पीछे

हायर एजुकेशन में GER के मामले में श्रीलंका, पाकिस्तान से आगे है भारत, लेकिन चीन से पीछे
नयी दिल्ली: उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात ( Gross Enrolment Ratio - जीईआर) प्रतिशत के मामले में पड़ोसी देश श्रीलंका और पाकिस्तान से भारत आगे है, जबकि चीन से पीछे है.

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि जीईआर प्रतिशत के मामले में भारत का स्तर 25.53 प्रतिशत, श्रीलंका का 19.28 प्रतिशत और पाकिस्तान का 10.35 प्रतिशत है. वहीं, इस मामले में चीन 39.9 प्रतिशत और अमेरिका 86.66 प्रतिशत के साथ कहीं आगे है.

क्या है जीईआर
उन्होंने कहा कि जीईआर उच्च शिक्षा में नामांकन मापने का एक माध्यम है. इसमें 18 से 23 वर्ष आयु वर्ग के लोग शामिल किए जाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Education, GER, Gross Enrolment Ratio, Higher Education In India, उच्च शिक्षा, सकल नामांकन अनुपात, जीईआर, श्रीलंका, पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com