विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2020

Coronavirus: IIT Bombay ने पूर्व छात्रों से मांगा सहयोग, लॉकडाउन के चलते स्‍वीडन में फंस गए हैं स्‍टूडेंट्स

आईआईटी के कई छात्र 'सेमेस्टर एक्सचेंज', 'इंटर्नशिप' और अल्पकालिक प्रोजेक्ट के लिए विदेशों में गए थे. वे कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण लगे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते दूसरे देशों में फंसे हैं.  

Coronavirus: IIT Bombay ने पूर्व छात्रों से मांगा सहयोग, लॉकडाउन के चलते स्‍वीडन में फंस गए हैं स्‍टूडेंट्स
आईआईटी बॉम्‍बे ने पूर्व छात्रों से जूनियर छात्रों की मदद करने की अपील की है
मुंबई:

आईआईटी बंबई (IIT Bombay) ने विदेशों में रह रहे अपने पूर्व छात्रों से कोविड-19 (COVID-19) के कारण अन्य देशों में फंसे छात्रों और पूर्वछात्रों की मदद के लिए सहयोग करने के लिए कहा है.

आईआईटी के कई छात्र 'सेमेस्टर एक्सचेंज', 'इंटर्नशिप' और अल्पकालिक प्रोजेक्ट के लिए विदेशों में गए थे. वे कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण लगे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते दूसरे देशों में फंसे हैं.

आईआईटी बंबई के निदेशक सुभाशीष चौधरी ने संस्थान के पूर्व छात्रों के संघ को एक ईमेल में लिखा, "आईआईटी बंबई, आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी रुड़की के छह छात्र 'सेमेस्टर एक्चेंज' कार्यक्रम के लिए अभी स्वीडन में हैं. अब वे अंतरराष्ट्रीय लॉकडाउन के कारण वापस नहीं आ सकते हैं. उनके पास रहने की जगह और पैसे भी नहीं हैं. हम पूर्व छात्रों से अनुरोध कर रहे हैं कि स्वीडन में रह रहे आईआईटी के छात्र इन छात्रों की मदद करें."

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में चौधरी ने विदेशों में फंसे आईआईटी के अन्य छात्रों को भी आवश्यकता पड़ने पर पूर्व छात्रों से संपर्क करने की अपील की.

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में सभी तरह की घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध है. उधर, सरकार ने एक बार और साफ किया है कि कोरोनावायरस को लेकर जब तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आएगी तब तक हवाई अड्डों को नहीं खोला जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
Coronavirus: IIT Bombay ने पूर्व छात्रों से मांगा सहयोग, लॉकडाउन के चलते स्‍वीडन में फंस गए हैं स्‍टूडेंट्स
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com