विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2019

IIT Madras: आईआईटी मद्रास के 831 स्टूडेंट्स को मिला कैंपस प्लेसमेंट, 184 कंपनियों ने दिए ऑफर

IIT Madras के कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण के दौरान 184 कंपनियों द्वारा कुल 831 छात्रों को नौकरियों के ऑफर मिले हैं.

IIT Madras: आईआईटी मद्रास के 831 स्टूडेंट्स को मिला कैंपस प्लेसमेंट, 184 कंपनियों ने दिए ऑफर
आईआईटी मद्रास
नई दिल्‍ली:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) के कैंपस प्लेसमेंट (IIT Madras Campus Placement) के पहले चरण के दौरान 184 कंपनियों द्वारा कुल 831 छात्रों को नौकरियों के ऑफर मिले हैं. आईआईटी-एम ((IIT Madras) ने एक बयान में कहा कि इस पेशकश में 17 कंपनियों द्वारा 34 अंतर्राष्ट्रीय नौकरियां शामिल हैं. आईआईटी-एम के अनुसार, अगर पहले से ही ऑफर की गई 167 नौकरियों को भी शामिल कर लिया जाए तो संस्थान में नौकरी के प्रस्तावों की कुल संख्या 998 होगी.

प्लेसमेंट का दूसरा चरण जनवरी 2020 की दूसरी छमाही में शुरू होगा. 2019-20 के दौरान कैंपस प्लेसमेंट के लिए कुल 1,298 छात्र मैदान में थे. स्वीकृत प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) को शामिल करें तो कुल 848 छात्रों को पहले ही नौकरी पर रखा जा चुका है.

इस बार नौकरियों के लिए हुआ छात्रों का चयन पिछले वर्ष (2018-19) के आसपास ही है. उस समय कुल 844 छात्रों को पहले चरण में नौकरी का प्रस्ताव मिल गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com