भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) जम्मू में कोरोना के कई मामले मिले हैं. जिसके बाद IIT जम्मू के प्रशासन ने ऑनलाइन क्लास शुरू करने का फैसला लिया है. IIT जम्मू की ओर से बुधवार को एक नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी दी गई और बताया गया कि कैंपस में किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट में कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. IIT जम्मू की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि समय-समय पर COVID-19 परीक्षण किया जा रहा है. पिछले हफ्ते कैंपस में 300 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट लिया गया था. जिसमें से 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें स्टूडेंट्स, फैकल्टी और स्टाफ मेंबर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- IIT गुवाहाटी में कोविड की चपेट में आए 60 लोग, परिसर कंटेनमेंट जोन घोषित
प्रोटोकॉल के अनुसार सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है और मेडिकल यूनिट उनकी लगातार निगरानी कर रही है. अधिकतर लोगों को हल्के या फिर कोई भी लक्षण नहीं हैं. ट्वीट कर IIT जम्मू की ओर से कहा गया कि IIT जम्मू परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है. अधिकांश छात्र दिसंबर में सेमेस्टर ब्रेक पर अपने घर चले गए हैं. आईआईटी जम्मू सभी कक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित करेगा और कर्मचारी और संकाय सदस्य अगले निर्देश तक घर से काम करेंगे. हमारे समुदाय के 100 प्रतिशत लोगों को वायरस से लड़ने के लिए टीका लगाया गया है.
#COVID19 updates from #IITJAMMU pic.twitter.com/uHFh6p49nT
— IIT Jammu (@IITJammu) January 12, 2022
गौरतलब है कि देश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई सारे राज्यों ने अपने यहां के स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया है और छात्राओं की ऑनलाइन क्लासे ली जा रही हैं. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं