IIT JAM 2024 Registration: आईआईटी जैम रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी दिन है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) जैम 2024 यानी ज्वाइंस एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुक्रवार, 20 अक्टूबर को समाप्त कर देगा. ऐसे में स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाकर आईआईटी जैम 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले जैम 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर, 2023 थी, जिसे 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया गया था. आईआईटी मद्रास ने जैम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर, 2023 को शुरू किया था.
कुल सात टेस्ट पेपर
जैम परीक्षा का आयोजन अगले 11 फरवरी को किया जाएगा. यह परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी. आईआईटी जैम परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड जनवरी माह 2024 में जारी कर दिए जाएंगे. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. इसमें कुल सात अलग-अलग टेस्ट पेपरों में बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), इकोनॉमिक्स (EN), जियोलॉजी (GG), मैथमेटिक्स स्टैटिक्स (MS), मैथमेटिक्स (MA) और फिजिक्स (PH) शामिल हैं.
जैम 2024 एप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपये और दो पेपर के लिए 2500 रुपये है. जबकि महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये और दो पेपर के लिए 1250 रुपये देना होगा.
जैम 2024 की महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर, 2023
जैम 2024 एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 8 जनवरी, 2024
परीक्षा की तिथि: 11 फरवरी, 2024
जैम रिजल्ट की घोषणा: 22 मार्च, 2024
स्कोरकार्ड की उपलब्धता: 2 अप्रैल, 2024
एडमिशन के लिए पोर्टल खुलने की तारीखः 10 अप्रैल, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं