IIT JAM 2022: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर (Joint Admission Test for Master) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 11 मई, 2022 को समाप्त होगी. जिन उम्मीदवारों ने जैम (JAM 2022) की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आईआईटी जैम एडमिशन (IIT JAM 2022 admission ) के लिए आवेदन कर सकते हैं. जैम की परीक्षा 13 फरवरी, 2022 को आयोजित की गई थी. उम्मीदवार आज रात तक आधिकारिक वेबसाइट- jam.iitr.ac.in पर जाकर जैम 2022 के लिए अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. आपको बता दें कि आईआईटी जैम के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
जैम प्रवेश विवरणिका में लिखा, “शुल्क का भुगतान करने के बाद, 11 अप्रैल, 2022 से JAM 2022 वेबसाइट पर आवेदन जमा किए जा सकते हैं. हालांकि, कार्यक्रम के विकल्प भरने का विकल्प आवेदन की अंतिम तिथि (11 मई, 2022) तक उपलब्ध होगा.” आवेदन में सुधार 12 मई, 2022 तक कर सकते हैं.
JAM Admission Form 2022: ऐसे करें आवेदन
1.आधिकारिक वेबसाइट - joaps.iitr.ac.in पर जाएं
2.न्यू यूजर लिंक पर क्लिक करें
3.'यहां पंजीकरण करें' विकल्प चुनें.
4.आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें.
5.आगे बढ़ने के लिए 'सबमिट' विकल्प पर क्लिक करें.
6.अब ईमेल एड्रेस और एनरोलमेंट नंबर के साथ लॉग इन करें.
7.आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटोग्राफ, और स्कैन किए गए हस्ताक्षर अपलोड करें.
8.डेबिट / क्रेडिट, नेट बैंकिंग या यूपीआई विकल्पों का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
9.भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ सहेजें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं