विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2022

IIT Guwahati: आईआईटी गुवाहाटी ने चरणबद्ध तरीके से कैंपस को खोलना शुरू किया

IIT Guwahati: आईआईटी गुवाहाटी ने चरणबद्ध तरीके से कैंपस को खोलना शुरू किया. कैंपस में आने के लिए छात्रों के लिए कोरोना टीका की दोनों खुराक लगा होना जरूरी है.

IIT Guwahati: आईआईटी गुवाहाटी ने चरणबद्ध तरीके से कैंपस को खोलना शुरू किया
आईआईटी गुवाहाटी चरणबद्ध तरीके से खुल रहा
नई दिल्ली:

IIT Guwahati: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने चरणबद्ध तरीके से छात्रों को कैंपस में वापस बुलाना शुरू कर दिया है. पहले चरण में 19 फरवरी से 10 मार्च के बीच पीएचडी, बीटेक और बीडीएस अंतिम वर्ष और ड्यूल डिग्री के छात्र संस्थान में लौट सकते हैं. दूसरे फेज यानी 23 फरवरी से 23 मार्च के बीच एमए, एमएससी, एमडी और एमएस अंतिम वर्ष के छात्र कॉलेज में लौटेंगे. तीसरे फेज में 28 फरवरी से 10 मार्च के बीच एमएम, एमएससी, एमटेक, एमडी और एमएस प्रथम वर्ष के छात्र कैंपस में आएंगे और अंतिम फेज यानी चौथे फेज में यानी 14 मार्च से 20 मार्च के बीच बीटेक, बीडीएस तीसरे और सेकेंड ईयर वर्ष के छात्रों के साथ बीटेक और बीडीएस प्रथम वर्ष के छात्र कैंपस में लौटेंगे.

कोविड-10 एहतियाती उपायों के बारे में बताते हुए संस्थान ने कहा, “कैंपस में लौटने वाले छात्रों को पूरी तरह से टीका लगा हो, आने पर सभी छात्रों को अपने टीकाकरण प्रमाण पत्र जमा करना होगा. यदि किसी छात्र में रहने के दौरान कोई लक्षण विकसित होता है, तो उसे चिकित्सा विभाग को सूचित करना, परीक्षण करवाना चाहिए और प्रोटोकॉल के अनुसार आइसोलेशन में रहना होगा.”

संस्थान ने कहा, "केवल वर्तमान सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करा चुके छात्रों को ही कैंपस में लौटने की अनुमति है. कैंपस में आने पर छात्रों को पोर्टल पर जाकर ट्रैवल डिटेल को भरना होगा. IIT गुवाहाटी ने कहा कि उसने ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है और शैक्षणिक मामलों का खंड इस संबंध में एक अलग अधिसूचना जारी करेगा. संस्थान ने कहा कि छात्र कैंपस में लौटने और व्यक्तिगत रूप से सीखने को लेकर उत्साहित हैं.

 जनवरी में आईआईटी गुवाहाटी में 60 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कॉलेज को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था, बस तभी से कैंपस छात्रों के लिए बंद कर दिए गए थे. कॉलेज में केवल ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थीं. 

 ये भी पढ़ें ः IIT गुवाहाटी में कोविड की चपेट में आए 60 लोग, परिसर कंटेनमेंट जोन घोषित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com