विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग ब्रिक्स 2016 में 13वें स्थान पर IIT बॉम्बे

क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग ब्रिक्स 2016 में 13वें स्थान पर IIT बॉम्बे
मुम्बई: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बम्बई प्रतिष्ठित क्वाकक्वैरेली साइमंड्स (क्यूएस) यूनिवर्सिटी रैंकिंग ब्रिक्स में 13वें स्थान पर पहुंच गया है। 2016 के परिणाम क्यूएस द्वारा बुधवार को जारी किये गए जो वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक है।

आईआईटी की विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘आईआईटी बम्बई का भारत में दूसरा स्थान है और यह बेंगलूर स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) से सात रैंक नीचे हैं।’’ आईआईटी बम्बई का समग्र अंक 100 में से 84.4 हैं। शैक्षिक प्रतिष्ठा में उसे 99.1, नियोक्ता प्रतिष्ठा में 100, साइटेशंस प्रति पेपर में 91.5, पेपर प्रति फैकल्टी में में 94.7 और पीएचडी वाले स्टाफ में 97.6 है। कुल मिलाकर यह स्कोर 100 में से अधिकतम है।

आईआईटी बम्बई के निदेशक प्रो. देवांग खाखड़ ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, ‘‘रैंक में सुधार आईआईटी बम्बई की ओर से की गई प्रगति को प्रतिबिंबित करता है, विशेष तौर पर अनुसंधान में योगदान में।

शीर्ष 20 में शामिल दो अन्य आईआईटी में आईआईटी दिल्ली 15वें स्थान पर और आईआईटी मद्रास 19वें स्थान पर हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग ब्रिक्स 2016 में 13वें स्थान पर IIT बॉम्बे
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com