
IIT Baba Viral Video: कुंभ से वायरल हुए IIT बाबा आज एक फेमस चेहरा बन चुके हैं. आईआईटी बाबा अपने डिग्री और नॉलेज के कारण काफी चर्चा में रहते है. यहां तक की वह सोशल मीडिया पर भी वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं. कई इंटरव्यू भी दे चुके हैं. लेकिन इन दिनों आईआईटी बाबा किसी और कारण से चर्चा में है. दरअसल, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोप है कि आईआईटी बाबा के पास से नशीले पदार्थ मिले हैं. अपने हाय डिग्री की वजह से फेमस होने वाले आईआईटी बाबा के एजुकेशन के बारे में जानिए.
टॉपरों की पसंदीदा कॉलेज से की पढ़ाई
अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ है. उन्होंने अपनी स्कूलिंग वहीं से पूरी की. 12वीं के बाद उन्होंने आईआईटी के लिए साल 2008 में जेईई मेन्स की परीक्षा दी और 731वीं ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल किया. इसके बाद उन्होंने आईआईटी बॉम्बे में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (2008-2012) कोर्स एडमिशन लिया. उनकी पढ़ाई यहीं तक नहीं रुकी, उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक करने के बाद मास्टर्स इन डिजाइन (एम.डेस) की डिग्री हासिल किया.
विदेश में रहकर की नौकरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी रुचि फोटोग्राफी में जगी कुछ समय तक इस क्षेत्र में काम किया. उनकी स्किल इतनी अच्छी थी कि उन्हें कनाडा में नौकरी करने का मौका मिला. तीन साल तक उन्होंने वहां काम किया, कनाडा में उनका सलाना पैकेज 36 लाख रु था. सफलता की सीढ़ी का ये अच्छा संकेत था.
दर्शन ने बदला राह
इसके बाद उनकी रुचि दर्शन की तरफ होने लगी और अध्यात्म से जुड़ने लगे. दर्शन से जुड़ने के बाद उन्हें जीवन के कई सवालों के जवाब मिलने लगे और अभय सिंह ने सुकरात और प्लेटो को पढ़ा. कई तरह के करियर को आजमाने के बाद उन्होंने जीवन को आसान राह पर ले जाने का सोचा और सन्यास ले लिया. उनका मानना है कि जहां विज्ञान IQ को बढ़ाता है वही आर्ट्स भावनात्मक बुद्धिमत्ता (EQ) को बढ़ाता है और खुशहाल जीवन के लिए संतुलित होना जरूरी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं