विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2016

किसी तरह की UG, PG डिग्री देने के लिए अधिकृत नहीं है IIPM: UGC

किसी तरह की UG, PG डिग्री देने के लिए अधिकृत नहीं है IIPM: UGC
यूजीसी लोगो
Education Result
नयी दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एक सार्वजनिक सूचना जारी कर कहा है कि इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट (आईआईपीएम) बीबीए, बीसीए या एमबीए सहित किसी तरह की अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री देने के लिए अधिकृत नहीं है।

अपने बेवसाइट पर जारी नोटिस में यूजीसी ने कहा है, ‘‘आईआईपीएम ना तो बीबीए, बीसीए, एमबीए डिग्री सहित किसी तरह की यूजी या पीजी डिग्री देने या यूजीसी से किसी तरह की मान्यता प्राप्त नहीं है।’’ इसमें यह भी कहा गया है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी एक आदेश में आईआईपीएम को किसी तरह के डिग्री कार्यक्रम की पेशकश से परहेज करने को कहा था।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IIPM, UG Degree, PG Degree, UGC, यूजी, पीजी डिग्री, आईआईपीएम, यूजीसी