आईआईएम कलकत्ता
कोलकाता:
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता ने कहा है कि उसने तीन से कम दिन में 2014-16 बैच के लिये उसने शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल किया है।
संस्थान ने एक बयान में कहा, ‘‘आईआईएम कलकत्ता को देश की अच्छी प्रतिभाओं की नियुक्ति के मामले में उद्योग के उत्साह को देखा। पूरी प्रक्रिया में 439 छात्रों को करीब 500 ऑफर मिले। इसमें 21 इंटरनेशनल ऑफर शामिल हैं।’’
बैंक ऑफ अमेरिका, मेरिल लिंच, सिटी बैंक, बीएनपी परिबा, ड्यूश्च बैंक, जेपीएमसी, एवेंडस कैपिटल, मास्टर कार्ड, ब्लैकराक, मैकिन्से, एसेंचर मैनेजमेंट कंसल्टिंग, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जॉनसन एंड जॉनसन, स्टार इंडिया, एशियन पेंट्स जैसी कंपनियों ने छात्रों को नौकरी के ऑफर दिए हैं।
संस्थान ने एक बयान में कहा, ‘‘आईआईएम कलकत्ता को देश की अच्छी प्रतिभाओं की नियुक्ति के मामले में उद्योग के उत्साह को देखा। पूरी प्रक्रिया में 439 छात्रों को करीब 500 ऑफर मिले। इसमें 21 इंटरनेशनल ऑफर शामिल हैं।’’
बैंक ऑफ अमेरिका, मेरिल लिंच, सिटी बैंक, बीएनपी परिबा, ड्यूश्च बैंक, जेपीएमसी, एवेंडस कैपिटल, मास्टर कार्ड, ब्लैकराक, मैकिन्से, एसेंचर मैनेजमेंट कंसल्टिंग, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जॉनसन एंड जॉनसन, स्टार इंडिया, एशियन पेंट्स जैसी कंपनियों ने छात्रों को नौकरी के ऑफर दिए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं