IGNOU Latest News: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2022 सत्र से फंक्शनल स्पेशलाइजेशन में एमबीए (MBA) में चार नए प्रोग्राम और एमकॉम प्रोग्राम (MCom Programme) शुरू किया है. यह दोनों ही प्रोग्राम ऑनलाइन मोड में होगा. MBA प्रोग्राम ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में और MCom प्रोग्राम ऑनलाइन मोड में चलाया जाएगा. इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने वर्चुअल रूप से आयोजित एक समारोह में इन प्रोग्राम को लॉन्च किया. एमबीए (MBA) ओडीएल कार्यक्रमों (MBA ODL programs) में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार ignouadmission.samarth.edu.in पर पंजीकरण कर सकते हैं और जो उम्मीदवार एमकॉम (MCOM) में शामिल होना चाहते हैं, वे ignouiop.samarth.edu.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. JEE Main 2022 Live: जेईई मेन बीई, बीटेक का 4th day, सुबह की पाली 9 बजे से, पेपर एनालिसिस, स्टूडेंट रीएक्शन और आंसर-की
प्रोफेशनल के लिए कोर्स
इग्नू (IGNOU) ने इन प्रोग्राम के बारे में कहा, "लर्नर अब ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेशियल मैनेजमेंट और ऑपरेशन्स मैनेजमेंट में किसी भी कार्यात्मक विशेषज्ञता में एमबीए प्रोग्राम चुन सकते हैं और इसमें शामिल हो सकते हैं. एमकॉम प्रोग्राम के ऑनलाइन मोड में होने से इससे प्रोफेशनल और दूसरे लर्नर को करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी."
इग्नू ने कहा, "एमबीए और एमकॉम कार्यक्रम इग्नू के प्रमुख कार्यक्रम रहे हैं क्योंकि इसकी अनूठी पेशकश, अध्ययन सामग्री की गुणवत्ता, लचीलापन, अद्यतित सामग्री, सभी हितधारकों की अपेक्षाओं को पार करने की क्षमता रखता है." इस प्रोग्राम के बारे में IGNOU के कुलपति प्रोफेसर राव ने कहा, "इन सभी कार्यक्रमों को आज की आवश्यकताओं के अनुसार संशोधित किया गया है और एनईपी 2020 की सिफारिशों के अनुरूप हैं."
MP Board Supplementary Exam 2022: एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट mpbse.nic.in पर घोषित!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं