
Coronavirus:जानलेवा कोरोनावायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति हो गई है. लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है. सभी कॉलेज, स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने देश भर में फैले लर्नर सपोर्ट सेंटर में सभी गतिविधियों को 31 मार्च तक निलंबित कर दिया है. देशभर में करीब 1800 से ज्यादा लर्नर सपोर्ट सेंटर हैं, जहां 7 लाख से अधिक छात्रों को सहायता सेवाएं प्रदान की जाती हैं. इसके अलावा इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने भी जून के महीने में होने वाले टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए असाइनमेंट सबमिशन की आखिरी तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है.
बता दें कि पहले असाइनमेंट सबमिट करने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 अप्रैल कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अब जून के टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए 30 अप्रैल तक असाइनमेंट जमा कर सकेंगे.
इग्नू के वीसी ने शिक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे इस दौरान स्टडी सेंटर, रीजनल सेंटर और इग्नू के हेडक्वार्टर पर ना जाएं. इसके बजाय इग्नू हेल्पलाइन टेलीफोन नंबर, इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध ईमेल आईडी, आईजीआरएएम (IGRAM) पोर्टल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें.
इसके अलावा वीसी ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों और स्टाफ को कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा प्रसारित सलाह का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है. वीसी ने सभी स्कूल हेड्स, डिवीजन, यूनिट्स, सेंटर्स से हैंड सैनिटाइजर, साबुन और सफाई की दूसरी चीजें उपलब्ध करने के लिए तत्काल कदम उठाने की सलाह दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं