IGNOU January Admission 2024: इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) जनवरी सत्र 2024 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 29 फरवरी को बंद कर देगा. ऐसे में जो छात्र इग्नू के ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन लर्निंग (ओएल) प्रोग्रामों में एडमिशन चाहते हैं, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं और बिना देरी तुरंत आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. इग्नू आज जनवरी सत्र 2024 के लिए बिना विलंब शुल्क के री-रजिस्ट्रेशन विंडो भी बंद कर देगा.
इग्नू के तमाम डिग्री, सर्टिपिकेट और डिप्लोमा सभी कोर्सों में एडमिशन के लिए इग्नू जनवरी एडमिशन 2024 फॉर्म को भरना जरूरी है. जो छात्र पहली बार इग्नू के कोर्सों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि बेसिक जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इसके बाद ही वे इग्नू जनवरी 2024 एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.
वहीं अगर कोई स्टूडेंट पहले से इग्नू का कोई कोर्स कर चुका है या पोर्टल पर उसकी जानकारी दर्ज कर उन्हें सीधे कोर्स का चुनाव कर फीस जमा कर आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. अगर किसी छात्र को रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी हो रही है, उन्हें रीजनल सेंट्रल से संपर्क करना होगा.
इग्नू जनवरी 2024 एडमिशन के समय छात्रों को पहले सेमेस्टर/वर्ष के कार्यक्रम शुल्क के साथ एक गैर-वापसीयोग्य पंजीकरण शुल्क का भुगतान भी करना होगा. शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, यूपीआई और क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करना होगा.
इग्नू एडमिशन 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
स्टूडेंट का फोटोग्राफ (100 KB से कम)
स्टूडेंट का सिग्नेचर (100 केबी से कम)
शैक्षणिक योग्यता का सर्टिफिकेट (200 KB से कम)
अनुभव सर्टिफिकेट (200 KB से कम)
कैटेगरी सर्टिफिकेट (200 केबी से कम)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं