IGNOU January Re-Registration 2023: इग्नू जनवरी सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तिथि एक बार फिर बढ़ गई है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इग्नू जनवरी सत्र री-रजिस्ट्रेशन 2023 की तिथि को 20 फरवरी 2023 के लिए बढ़ा दिया है. उम्मीदवार जो इग्नू जनवरी सत्र 2023 के लिए उपस्थित होने जा रहे हैं और और अभी तक उन्होंने इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं और एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म भरें. इससे पहले इग्नू जनवरी सत्र 2023 के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 थी, जिसे विश्वविद्यालय ने 11 फरवरी को बढ़ा दिया था.
इग्नू ने 11 फरवरी को अपने ट्विट हैंडल से जनवरी सत्र 2023 में एडमिशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की बढ़ी हुई तिथि की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से साझा की. इग्नू ने ट्विट किया, 'जनवरी सत्र साइकल के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ 20 फरवरी 2023 तक बढ़ाई जाती है.'
The last date for re-registration for January 2023 cycle is extended till 20th February 2023 with a late fee.https://t.co/OQFGyt3yTy
— IGNOU (@OfficialIGNOU) February 11, 2023
जिन उम्मीदवारों ने इग्नू जनवरी सत्र 2023 के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें विलंब शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. इग्नू जनवरी सत्र 2023 रजिस्ट्रेशन पोर्टल भारतीय और विदेशी दोनों छात्रों के लिए खुला है.
IGNOU January 2023 Re-registration: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाएं.
2.होमपेज पर इग्नू जनवरी सेशन 2023 री-रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं.
3.अब, इग्नू ऑनलाइन री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल स्क्रीन पर दिखाई देगा.
4.अब सभी सूचनाओं को ध्यान से पढ़ें और प्रोसीड फॉर री-रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
5.इसके बाद इग्नू जनवरी सत्र 2023 लॉगिन विंडो खुलेगी.
6.अब यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
7.इग्नू जनवरी री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 में सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें.
8.मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
9.अब सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें.
10.अंत में इग्नू जनवरी सत्र 2023 री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कर एक प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं