Rajasthan Teacher Recruitment 2023 Update: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 48 हजार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक राज्य में शिक्षकों की बंपर भर्ती परीक्षा इस महीने की 25 तारीख से शुरू होगी. परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च 2023 तक चलेगी. राजस्थान शिक्षक बंपर भर्ती परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में लेवल 1 यानी कक्षा 1 से पांचवीं तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरे पाली में परीक्षा लेवल 1 यानी कक्षा 6 से 8वीं क्लास के शिक्षकों की भर्ती के लिए होगा. बता दें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) की परीक्षा का संस्कृत पेपर 27 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा.
शिक्षक भर्ती परीक्षा का टाइमटेबल
अगर दूसरे विषय के परीक्षा की बात की जाए तो उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) की पंजाबी भाषा का पेपर 28 फरवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) की सिंधी भाषा का पेपर 1 मार्च को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा. उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) की विज्ञान और गणित का पेपर 25 फरवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा.
वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) की सामाजिक विज्ञान का पेपर 26 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही आयोजित किया जाएगा. उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) की हिंदी का पेपर 26 फरवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. बता दें बोर्ड ने कि राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 भर्ती परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों से 21 दिसंबर से 19 जनवरी 2023 तक आवेदन मांगा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं