IGNOU December TEE Revised Admit Card: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन के संशोधित एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IGNOU December TEE Revised Admit Card: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने IGNOU दिसंबर TEE 2020 परीक्षा के लिए संशोधित एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

IGNOU December TEE Revised Admit Card: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन के संशोधित एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IGNOU December TEE Revised Admit Card: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन के संशोधित एडमिट कार्ड जारी

नई दिल्ली:

IGNOU December TEE Revised Admit Card: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने IGNOU दिसंबर TEE 2020 परीक्षा के लिए संशोधित एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. हॉल टिकट FST01, AMT01, CTE03, BECE016, CHE09 और LSE01 पाठ्यक्रमों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी किए गए है. जिन उम्मीदवारों ने पहले ही इग्नू एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर लिए हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से फिर से डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है. 

Here's the direct link

फाउंडेशन कोर्स इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (FST01), टीचिंग ऑफ प्राइमरी स्कूल मैथमेटिक्स (AMT01), सेकेंड लैंग्वेज के तौर पर सर्टिफिकेट इन टीचिंग ऑफ इंग्लिश (CTE03), बेसिक एजुकेशन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (BECE016), केमिस्ट्री (CHE09) और जीवन विज्ञान (LSE01) कोर्सेस के लिए एग्जाम शेड्यूल रिवाइज़्ड किया गया है. 

IGNOU ने सभी छात्रों से नए संशोधित हॉल टिकट को डाउनलोड करने के लिए कहा है, जो बताए गए विषयों के लिए IGNOU दिसंबर TEE 2020 परीक्षा में उपस्थित होंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

IGNOU Admit Card 2020: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ignou.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर अलर्ट सेक्शन में जाएं. 
- अब 'Hall Ticket December 2020 Term End Examination' के लिंक पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा. 
- अब अपना रोल नंबर डालें और अपना प्रोग्राम सेलेक्ट करें.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. इग्नू हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- अब आप  IGNOU दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.